उलझन सुलझन पत्र प्रकाशन समूह -मेरठ (उत्तर प्रदेश) एवं साहित्य मंच- टोडारायसिंह के तत्वावधान में श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैशाली नगर, अजमेर (राजस्थान) में, बूझो तो जानें, पहेली प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। लगभग 40 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता प्रभारी शशिकला शर्मा ने बच्चों को पहेलियों के महत्व के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि
“हमारे समय में शाम के समय मकान के चबूतरे पर बैठकर सहेलियां आपस में पहेलियां पूछती थीं, लेकिन आज जब मोबाइल हाथ में आया है तब से पहेलियां विलुप्त सी हो गई हैं। पहेलियों से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।”
संस्था प्रधान महोदया सुश्री मनीषा सैनी
ने उलझन सुलझन मेरठ एवं साहित्य मंच -टोडारायसिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि
“ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों को सोचने समझने का अवसर मिलता है।”
प्रतियोगिता का परिणाम निम्नलिखित है:-
1. प्रथम स्थान:- दीपक खारोल (कक्षा 12)
2. द्वितीय स्थान:- भूमिका नागवाल (कक्षा 12, वाणिज्य संकाय)
3. तृतीय स्थान:- सादिया (कक्षा 11, संकाय वाणिज्य)
संयोजक साहित्य मंच -टोडारायसिंह की प्रेरणा से अजमेर जिले में प्रतियोगिता आयोजित हुई। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।