राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण
Oplus_131072

राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण

राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण

मथाना, कांठ, मुरादाबाद। दिनांक 18 अगस्त 2025 को नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय, मथाना, कांठ, मुरादाबाद में दो महत्वपूर्ण अवसर घटित हुए, जिनसे महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ।
प्रातःकालीन सत्र में डॉ. अमित भारद्वाज, निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश ने औचक निरीक्षण कर महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया, पठन-पाठन की गुणवत्ता तथा मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की गहन जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नज़ाकत हुसैन ने निदेशक महोदय का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
डॉ. भारद्वाज ने परिसर का भ्रमण कर कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया तथा शिक्षकों और कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विशेष रूप से, उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी शैक्षिक स्थिति और आवश्यकताओं को समझा तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष प्रदान किया।
अपराह्न में गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी महाविद्यालय पधारे। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा अधिग्रहण किए जाने वाले तल का निरीक्षण किया तथा प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा प्राचार्य प्रो. नज़ाकत हुसैन के साथ की। कुलपति महोदय ने निकट भविष्य में परास्नातक स्तर पर नए पाठ्यक्रम आरंभ किए जाने की घोषणा की, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के और अधिक अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा स्टाफ के साथ बैठक कर शैक्षिक उन्नति हेतु आवश्यक परामर्श दिया।
इन उच्च स्तरीय आगमन और मार्गदर्शन से महाविद्यालय परिवार में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है। निदेशक एवं कुलपति महोदय के प्रोत्साहन से महाविद्यालय को शीघ्र ही शिक्षा और अनुसंधान के एक सशक्त केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर प्राध्यापकगण – डॉ. रविन्द्र कुमार सरोनिया, डॉ. संदीप कुमार गुप्ता, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मुदित सिंघल, डॉ. कामरान आलम खान, कार्यालय अधीक्षक श्री राजकुमार, वरिष्ठ सहायक श्री आसिफ, अन्य कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
चित्रशाला

Oplus_131072
Oplus_131072

सूचना स्रोत
श्री कामरान आलम खान
प्रस्तुति