साहित्य मंच का आयोजन

साहित्य मंच का आयोजन

साहित्य मंच -टोडारायसिंह के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-अचरावाला, सांगानेर (जयपुर) में डा. सूरज सिंह नेगी साहब (वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रशासनिक अधिकारी, जयपुर) की अनूठी मुहिम ‘पाती अपनों को’ के तहत विलुप्त होती पत्र विधा को पुनर्जीवित करने के लिए प्रार्थना सभा के दौरान ‘बच्चों के पत्र’ पुस्तक से स्कूली बालिका द्वारा पत्र वाचन करवाया गया। शिवराज कुर्मी (संयोजक, साहित्य मंच) द्वारा बच्चों को पत्र लेखन के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही रक्षाबंधन पर्व पर बच्चों को ‘बहिन की पाती भाई के या भाई की पाती बहिन के नाम’ से पत्र लेखन के लिए प्रेरित किया। नियमित डायरी लेखन के लिए भी कहा गया। शाला के पुस्तकालय हेतु पुस्तक सप्रेम संस्था प्रधान महोदया को भेंट की गई। इस दौरान शाला परिवार के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

प्रेषक

शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति