शिक्षाविद् एवं इतिहासकार श्री अशोक कुमार जी को उनके उल्लेखनीय शैक्षिक, सामाजिक एवं शोधपरक योगदान के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ पीस एजूकेशन एंड रिसर्च द्वारा डॉक्टरेट (Doctorate Honoris Causa) की उपाधि से कृष्णा पब्लिक स्कूल के निकट स्थित फ्लेवर फिएस्टा रेस्तरां में इस जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि समाज के प्रति उनके दायित्वपूर्ण दृष्टिकोण और संवेदनशीलता का भी परिचायक है।
श्री अशोक कुमार जी एक विलक्षण सामाजिक प्रेरक हैं, जिन्होंने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि मानवीय सेवा के क्षेत्र में भी अपने आदर्श प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने अपने सहकर्मियों — स्व. रमेश नागर व किशनदत्त कश्यप — के अंतिम समय में उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व से संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत मदद दिलाई। यह पहल उनके सहृदय, संवेदनशील व सहयोगी स्वभाव को उजागर करती है, जो आज के समय में बिरले ही देखने को मिलता है।
इस अवसर पर उनके साथ प्रोफेसर हरेंद्र सिंह तथा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित एवं गुर्जर परियोजना मेरठ प्रांत की सह-संयोजिका श्रीमती रीमा सिंह भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने श्री अशोक कुमार जी की प्रशंसा करते हुए उन्हें समाज का सच्चा पथ-प्रदर्शक बताया।
श्री अशोक कुमार का यह सम्मान न केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि है, बल्कि यह समाज के प्रति उनके समर्पण, सेवा और नेतृत्व क्षमता की मान्यता भी है।
चित्रशाला
पाठ्य उन्नयन
प्रस्तुति