एसडीएमसी–एसएमसी सदस्यों ने तैयार की विद्यालय विकास योजना
शिक्षा में बेहतरी के लिए हो हम सबका प्रयास
नितिन जैन छाबड़ा
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निवाई में आयोजित दो दिवसीय एसडीएमसी–एसएमसी गैर-आवासीय प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ नगर पालिका निवाई के पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष नितिन जैन छाबड़ा, पार्षद केसरलाल रेगर, कपड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशनलाल जाट* एवं प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि नितिन जैन छाबड़ा ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि “विद्यालयों की बेहतरी हम सबके सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।” वहीं किशनलाल चौधरी ने विद्यालय विकास में सभी के योगदान की अपेक्षा व्यक्त करते हुए संकल्प दिलवाया।
प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना तथा नई शिक्षा नीति के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। दक्ष प्रशिक्षक रामचरण शर्मा ने विद्यालय विकास योजना एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार साझा किए।
सभी संस्था प्रधानों ने अपने-अपने विद्यालयों के सदस्यों के साथ मिलकर एक वर्षीय एवं तीन वर्षीय विद्यालय विकास योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कौसर सुल्तान, रुचि विजय, विनोद कुमार जैन, प्रहलाद राम गुर्जर, मोहन कंवर, ताराचंद माहुर, शारीरिक शिक्षक रामकिशन गुर्जर, सुमन चौधरी, मंजू सोनी, रामलखन गुर्जर, अजमल वाहिद अंसारी, पूजा यादव सहित सभी विद्यालयों से कुल **60 सदस्य** प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
झलकियाँ

वीडियो
सूचना स्रोत

गिरिराज प्रसाद गुर्जर
पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



