भूमिका
इसके माध्यम से हमारे समक्ष अवसर है किसी सेमिनार में प्रतिभाग कर जीवन पर पड़ने वाले उसके विविध प्रभावों से अवगत होने का, सेमिनार के विषय को भली प्रकार समझने का और अतिथियों के भावों को समझने का।
गतिविधि और विवरण
स्थान
श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज, दनकौर (इतिहास विभाग)
विवरण
दिनांक 4.10.2023 को दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इतिहास विभाग की ‘ग्लिम्प्सेज ऑफ हिस्ट्री’ थीम पर पोस्टर-प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। इतिहास विषय के स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं ने अपने पाठ्यक्रम पर आधारित ऐतिहासिक घटनाओं का प्रदर्शन दीवारों पर लगे बड़े-बड़े पोस्टरों के माध्यम से किया। सभी ने बड़ी ही उत्सुकता से इस नए ढंग की प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया।
शुभारंभ और प्रतिभागी
महाविद्यालय के सचिव श्री रजनीकांत अग्रवाल जी ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसमें सभी विभागों के प्राध्यापक मौजूद रहे। विद्यार्थियों के बौद्धिक हुनर को देखने कॉलेज के सभी विभागों के शिक्षक दिन भर आते रहे। विद्यार्थियों ने भी इस अकादमिक आयोजन का आनंद लिया। इतिहास विषय की इस प्रदर्शनी में भारत के प्राचीन इतिहास के विविध विषयों को शामिल किया गया जिनमें वैदिक काल की विदुषी महिलाएं, प्राचीन विश्वविद्यालय, मौर्य साम्राज्य और अशोक महान एवं गुप्त काल का वैभव, गुर्जर प्रतिहार वंश के प्रतापी शासक, मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान, मध्यकालीन भारत का चित्रण से ब्रिटिश हुकूमत का विस्तार एवं आज़ादी का संघर्ष तक दिखाने की अद्भुत झलकियां छात्रों ने प्रस्तुत कीं।