🇮🇳सम्मानित मित्रो!
उन्नासीनवें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आज वरिष्ठ नागरिक समाज गौतमबुद्ध नगर द्वारा वरिष्ठ नागरिक समाज के बीटा 2, ग्रेटर नौएडा स्थित कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों एवं स्थानीय लोगों व बच्चों ने सहभाग किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री रमनपाल सिंह (अध्यक्ष), गिरीश कुमार राघव (महासचिव), देवेन्द्र कुमार सिंघल (कोषाध्यक्ष), महीपाल सिंह (सहसचिव), ए.के. त्रिपाठी (पूर्व डीआईजी, बीएसएफ), लखीप्रसाद (पूर्व पुलिस अधीक्षक), हुकमसिंह, डीके सब्बरवाल, रामपाल सिंह, अनिल सिंघल, महेन्द्र मेरवाना, डीसी तायल, अमृत गोयल, आरके पुरवार, हरपाल सिंह चौहान, श्रीमति रविप्रभा और श्रीमति सरोज सिंघल आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एन.एस. भटनागर (पूर्व पुलिस उपाधीक्षक) ने और संचालन श्री गिरीश कुमार राघव ने किया।
इस अवसर पर सिंदूर अभियान के सभी जांबाजों के अभिनंदन के साथ साथ आप सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
धन्यवाद व जयहिंद
प्रेषक
रमनपाल सिंह
अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक समाज. 🇮🇳
प्रस्तुति