स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम

राजकीय महिला महाविद्यालय नगला काशी धौलाना हापुड़ में आज दिनांक 15–8–2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उपदेश वर्मा ने ध्वजारोहण किया। नवनिर्मित राजकीय महिला महाविद्यालय में वर्तमान सत्र से शिक्षण कार्य आरंभ हुआ है, महाविद्यालय में आज प्रथम बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व अच्छी संख्या में ग्रामीण, ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम प्रात: 8 बजे प्राचार्य डॉ. उपदेश वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व राष्ट्रगान गाया गया। इसके उपरांत प्राचार्य ने निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज के लिखित संदेश का वाचन किया। उपस्थित प्राध्यापकों व ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य जी ने कहा कि भारत की आजादी असीम कुर्बानियों और बलिदानों के परिणाम स्वरूप मिली है। इस संघर्ष में समाज के सभी वर्गों और यहां तक कि महिलाओं और छोटे बच्चों ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन किया था। आज भारत उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है, सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। सभा को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री हरिओम सिंह चौहान और ग्रामीण श्री रामपाल सिंह ने भी संबोधित किया, उन्होंने धौलाना क्षेत्र का आजादी के आंदोलन में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा इस ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय महिला महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र की बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग सुलभ होगा।
सभा के उपरांत उपस्थित छात्राओं व लोगों के बीच मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. रामायन राम, डॉ रंजना सिंह, डॉ.गौरव गोयल, डॉ. गौतम आनंद, डॉ संयम , श्री नीतेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।इनके अतिरिक्त ग्राम प्रधान खेमचंद सिंह, रजनीश, निर्मल सिंह खुशी, समेत अच्छी संख्या में छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।

चित्रशाला

इसी क्रम में

नीव संस्था ने लालकुर्ती की झुग्गी बस्ती में मनाया स्वतंत्रता दिवस

आज 15 अगस्त के अवसर पर नीव संस्था ने मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में वहाँ रहने वाले परिवारों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। नीव संस्था वर्षों से यहां रहने वाले बच्चों के लिए शाम को निःशुल्क कक्षाएं संचालित कर शिक्षा का प्रकाश फैला रही है।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. उपदेश वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक, नीव संस्था ने बच्चों और परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि

“स्वतंत्रता हमें हमारे शहीदों की अनगिनत कुर्बानियों और त्याग के बाद मिली है। इस आज़ादी का सही सम्मान तभी होगा जब हम अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।”

बच्चों ने देशभक्ति कविताओं का भावपूर्ण पाठ किया, देश के प्रति अपने प्रेम और गर्व को व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी परिवारों और बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया, जिससे माहौल आनंद, उत्साह और एकता से भर गया।

इस अवसर पर नीव संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिदत्त वर्मा जी, श्री दुर्गेश जी, श्री विशाल जी, स्थानीय प्रधान, संस्था के कार्यकर्ता और बस्ती के सभी परिवारजन उपस्थित रहे।

नीव संस्था का संदेश

“स्वतंत्रता का अर्थ केवल बंधनों से मुक्ति नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाना भी है। शिक्षा, स्वच्छता और एकता ही एक सशक्त भारत की नींव है।”

“स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!                               🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

आइए आज केवल आज़ादी का जश्न न मनाएं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प भी लें — ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और सशक्त भारत बना सकें।

डॉ. उपदेश वर्मा

🎊🎉🎊🎉🎊🎉🌺🌺

*DR UPDESH VERMA*

PhD IITD, Postdoc PPPL Princeton University USA

NATIONAL COORDINATOR NEEV

www.neeviit.org

www.facebook.com/neeviit

*For tax free donation* https://pages.razorpay.com/pl_FFHRL8yJA1mlyz/view

🙏🙏🌹🍁🙏🙏🌹🍁🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

प्रेषक

प्राचार्य डॉ. उपदेश वर्मा
Rajkiya Mahila Mahavidyalya Nagla Kashi Dhaulana, Hapur.
Mobile – 7599182718

प्रस्तुति