दिनांक 11.07.2025 श्रीमती अनुभा सिंह अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टोडारायसिंह की उपस्थिति में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल टोडारायसिंह में जनसंख्या दिवस, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर बच्चों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश अनुभा सिंह द्वारा माँ सरस्वती पूजन कर कार्यकम जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा विद्यालय के प्रिन्सिपल सहित अध्यापक द्वारा न्यायाधीश को दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। न्यायाधीश द्वारा बच्चों राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समिति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उद्देश्य के बारे में बताया। न्यायाधीश ने बताया कि
“आज 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों और समाज पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। भारत देश में जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण समाज में व्याप्त बुराई; जैसे बाल विवाह, लड़के को लड़की से ज्यादा महत्व देना, शिक्षा की कमी होना, परिवार नियोजन की जानकारी का अभाव होना; मुख्य कारक है। बढ़ती जनसंख्या के कारण देश को संसाधनों की कमी, बेरोजगारी और शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं तक पहुंच की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए बाल विवाह रोकथाम, सामाज में लैगिंक समानता, देश के प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है।”
न्यायाधीश द्वारा बच्चों को बाल श्रम, बाल शिक्षा अधिकारी, एनजीटी, बच्चों एवं महिला संरक्षण अधिनियम, सम्पति के अधिकार, दहेज उत्पीड़न अधिनियम, घरेलू हिंसा, रालसा नालसा द्वारा संचालित योजनाए जैसे निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, शाररिक एवं मानसिक रूप विकलांग व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, उपभोक्ता संरक्षण सहित सामान्य जीवन में काम आने वाले कानून के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विधिक जागरूकता शिविर के दौरान विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रिन्सिपल श्री निपुण सक्सेना द्वारा अतिथियों एवं उपस्थितगण को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। न्यायाधीश द्वारा विद्यालय में स्थित विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। शिविर के दौरान श्री शिवराज कुर्मी संयोजक साहित्य मंच, कवि दिनेश कुमार जैन एवं अध्यापक श्री शेखरचन्द, राजकुमार, शाकिर हुसैन, मनीष अग्रवाल, सीता नागर, आकांक्षा पारीक, अन्ता चौधरी, जितेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।
चित्रशाला
एक अन्य कार्यक्रम
दिनांक 17.07.2025 को तालुका विधिक सेवा समिति एवं साहित्य मंच टोडारायसिंह के संयुक्त तत्वावधान में पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह में श्रीमती अनुभा सिंह अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं श्री शिवराज कुर्मी, संयोजक साहित्य मंच टोडारायसिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवसः न्याय, मानवाधिकार और जवाबदेही का उत्सव मनाया गया।
मंच संचालक ज्योति पाटीदार ने बताया कि 17 जुलाई को, विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जाता है। यह दिन अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) की स्थापना के लिए 17 जुलाई, 1998 को रोम संविधि को अपनाने की वर्षगांठ का प्रतीक है। जो न्याय, मानवाधिकारों और जवाबदेही के सार्वभौमिक सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक आह्वान है।
न्यायाधीश अनुभा सिंह ने बताया कि कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय अपराधों के विरुद्ध वैश्विक स्तर पर न्याय सुनिश्चित कराना, युद्ध पीड़ितों, विस्थापितों और अत्याचार सहने वालों को न्याय दिलाना, मानवाधिकारों की रक्षा करना और विधिक संस्थानों की भूमिका को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा सामाजिक बुराई जैसे बाल विवाह, पर्दा प्रथा, चहारदिवारी प्रथा के उन्मूलन पर बल दिया। न्यायाधीश द्वारा कानून की पढ़ाई के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं बालिकाओं द्वारा कानून से संबंधित किये गये प्रश्नों का जवाब दिया गया।
श्री ओमप्रकाश जैन भामाशाह ने बाल विवाह रोकथाम, बाल विवाह के समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव तथा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, गरीबी उन्मूलन पर अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा बाल विवाह के दुष्प्रभाव पर नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान निर्धन बालिकाओं को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में श्री भगवान सहायक मीणा उपप्रधानाचार्य द्वारा अतिथिगण को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में श्री हरिराम गौड़ समाजसेवी एवं अध्यापक श्री प्रदीप कुमार, शोभाराम गुर्जर, शशि शर्मा, सीता जांगिड उपस्थित रहे।
चित्रशाला
सूचना स्रोत
श्री शिवराज जी कुर्मी (मध्य में)
प्रस्तुति