साहित्य मंच -टोडारायसिंह के तत्वावधान में, उलझन -सुलझन पत्र प्रकाशन संस्थान मेरठ( उत्तर प्रदेश) के सहयोग से रा, उ मा वि गोपाल पुरा ब्लाक टोडा रायसिंह जिला टोंक में पहेलियां प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर शिक्षिका तुलसी चौधरी द्वारा मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता में ऋतु बैरवा कक्षा 12 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर ही विजेता प्रतिभागी का सुनयना चौधरी, उपप्रधानाचार्य एवं शिवराज कुर्मी संयोजक साहित्य मंच -टोडारायसिंह द्वारा बालिका का दुपट्टा पहना कर पेन, पेन्सिल देकर सम्मानित किया गया। शिवराज कुर्मी ने विद्यार्थियों को पहेली प्रतियोगिता की जानकारी देकर यह बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक सिद्ध होगी। पहेलियां स्कूली पाठ्यक्रम से प्रायः विलुप्त हो रही है। बच्चों में पुनः जागरुकता लाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया।
प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
चित्रशाला
वीडियो
सूचना स्रोत
श्री शिवराज जी कुर्मी
प्रस्तुति