वन्यजीव सप्ताह के दौरान रा.उ.मा. वि. – सहेडी़ ब्लॉक बाड़ी जिला धौलपुर में निबंध लेखन, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ई.डी.सी. मीटिंग सहेडी़ में आयोजित हुई। स्थानीय समुदाय को वन्यजीव संरक्षण एवं प्रकृति संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
तत्पश्चात ई.डी.सी. मीटिंग का आयोजन निभी ब्लॉक बाड़ी में आयोजित कर स्थानीय समुदाय के लोगो को वन्यजीव एवं प्रकृति संरक्षण के बारे में अवगत करवाया गया। इसी के साथ लोगों में भ्रांतियों का निवारण किया गया।


सूचना स्रोत

प्रस्तुति

