नि:शब्द करने वाली पहल

नि:शब्द करने वाली पहल

ऐसा न कहीं देखा और न कहीं सुना।
लोगों का यह प्यार और समर्थन ही टीम ग्राम पाठशाला को कड़कड़ाती सर्दी में चंबल अंचल में गाँव-गाँव जागरण करने का हौसला दे रहा है।
ग्रेटर नोएडा के गाँव खेडी निवासी श्री सचिन तोंगड जी के यहाँ एक वर्ष पहले आज ही के दिन बिटिया गौरी ने जन्म लिया था लेकिन बिटिया गौरी की एक महीने की उम्र में ही दुर्भाग्य से मृत्यु हो गई थी।
अपनी लाड़ली बिटिया गौरी की याद में आज उसके जन्मदिन पर श्री सचिन जी ने घोषणा की है कि अपनी दिवंगत लाड़ली की याद में आज के दिन हर वर्ष वह किसी निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए दान देंगे।
उन्होंने आज ग्वालियर में एक विचार उच्च शिक्षा ग्रुप द्वारा संचालित निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए 11,00/- दान स्वरुप दिए हैं।

टीम ग्राम पाठशाला श्री सचिन जी का आभार व्यक्त करती है और दिवंगत लाड़ली बिटिया गौरी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती है।