आज दिनांक 29.03.2025, दिन शनिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के सभागार में विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र त्यागी एवं विशिष्ट अतिथियों सतेन्द्र सैनी, विपिन त्यागी, एल.के. मित्तल, डॉ. राजीव कुमार, शशिकान्त मित्तल मौ. जावेद मजहर, रीटा दहिया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं मार्शल आर्ट के उत्कृष्ट एवं मनोहारी प्रस्तुति दी गयी, जिसने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बच्चों में अपने परीक्षाफल के प्रति अत्यधिक जोश और उत्साह प्रकट किया।
एकेडमिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में प्रज्ञान कुमार, ज्ञानवी, अनाया, अविराज, अशबा, लविश, हामिद त्यागी, अनन्त कुमार, अदिति, अवन्तिका, अर्पित, अवनी, हर्षित, वंशिका, आंचल, वंशिका ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
याशवी, सना नाज, अयांश, ऋषभ, अंशी, खुशवीर, सिदरा, सृष्टि, शिवांश, रिया, कनिका, वर्तिका, अवनिका, सृष्टि, सादिका रहमान एवं हर्षित ने कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
ज्ञानवी, इशान, अवनी, दीपांशी, सार्थक, प्रियांशी सिंह, अनुश्री, कनिका, समर्थ, अजय, जोया, दीपिका आदि ने कक्षा में उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र त्यागी के अनुसार
“बच्चों को आठ घंटे की नींद, आठ घंटे की पढाई और आठ घंटे की मौज-मस्ती करनी चाहिए। अगर मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा है’’।
मंच का सफल संचालन शुभम कुमार के द्वारा किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य एवं अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को शुभ-आशीष देते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया और जीवन में सफल होने की कामना की।
पूरे सत्र में शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पी.के. मिश्रा, शुभम कुमार, अमित शर्मा, रूपेश कुमार, नितिन बालियान, दीपक योगी, राखी, रजनी, रीना, सुरेखा, चीनू एवं अन्य सभी का महत्पूर्ण योगदान रहा।
चित्रशाला