राष्ट्रीय शिक्षा सागर फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय स्तरीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह ग्राम धानोदा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश में श्रीमति हंसा पाटीदार व महेश जी त्रिवेदी जी के सहयोग से संपन्न हुआ। इस राष्ट्रीय स्तरीय नवाचारी शिक्षक सम्मान समारोह में अठारह राज्यों के 221 शिक्षकों का उनके नवाचारी कार्यों के लिए विधायक श्री हजारीलाल दांगी व पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य जी मिश्रा, फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश प्रजापति द्वारा सभी शिक्षकों को मैडल, प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। टोंक जिले से उक्त समारोह में हंसराज तंवर अध्यापक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बनेठा, संदीप कुमार जैन शिक्षक राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरदारपुरा ब्लॉक उनियारा तथा टीकाराम राजवंशी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीवली ब्लॉक निवाई को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कवि और शिक्षक हंसराज हंस ने अपनी स्वरचित कविता भी प्रस्तुत की। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा सागर फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेश प्रजापति जी को अपनी स्वरचित कृति ‘मन की हूंक’ भी भेंट की। उक्त पुस्तक को शैलेश जी ने बच्चों के अध्ययन हेतु अपने विद्यालय के पुस्तकालय के सुपर्द कर दी।
एपीजी अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह
कवि हंसराज हंस जी का काव्य पाठ
हंसा जी महेश जी त्रिवेदी का,
रहूंगा मैं बहुत शुक्रगुजार।
जिन्होंने हमें करा दिए,
यहां सम्पूर्ण भारत के दीदार।
गांव धनोवा जिला राजगढ़,
प्रांत है भारत का मध्य प्रदेश,
जो अतिथि यहां पधारे हैं,
उनका है अलग-अलग प्रदेश।
शैलेश भाई ने हमेशा किया है ,
कंधे से कंधा मिला कर सहयोग।
पुरे देश से आए 221 शिक्षक,
गजब का बना है यह संजोग।
देख यहां की चौंक चौबंद व्यवस्था,
और मेहमानों की आवभगत।
सबने दबाई दांतों तले अंगुलियां,
सब हो गए मस्ती में मद मस्त।
यह अजब-गजब जलसा,
रहेगा सदा हमें सबको याद,
शांति से होगा यह संपन्न,
नहीं होगा कोई वाद विवाद।
जो अच्छा सोचें करे अच्छा,
ईश्वर भी देता है उसका साथ।
इस विराट सम्मान समारोह की,
याद रखेंगे हम हर एक एक बात।
जय हिंद, जय भारत🙏🙏
हंसराज तंवर
टोंक राजस्थान।
सूचना स्रोत
श्री हंसराज हंस
प्रस्तुति