विश्व गौरैया दिवस

विश्व गौरैया दिवस

जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर में आज विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो वन विभाग टोंक, श्री दादू पर्यावरण संस्थान-रानीपुरा टोंक, साहित्य मंच-टोडारायसिंह, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड-खातोली एवं चांदसेन इको डेरा वेलनेस के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मारिय शाइन ए., उपवन संरक्षक, टोंक मुख्य अतिथि रहे, जबकि विठ्ठल कुमार सनाढ्य (पर्यावरणविद्), गिरधर सिंह (शिक्षाविद्), ओ.पी. जागिड़ (बनास प्रोजेक्ट टोंक), हेमंत हाफावत (संस्थापक, इको डेरा चांदसेन), रामफूल गुर्जर (राज्य उपभोक्ता आयोग सदस्य), जयराम पांडे (सेवानिवृत्त डी.एफ.ओ.) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र भारद्वाज, अध्यक्ष, दादू पर्यावरण संस्थान, टोंक ने की।

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ

शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. छाया शर्मा, अजमेर की मधुर आवाज में ईश वंदना से हुई।

अतिथि सत्कार

अतिथियों का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

साहित्यिक प्रस्तुतियाँ

स्कूली बालिकाओं और साहित्यकारों ने गौरैया संरक्षण पर सुंदर कविताएँ प्रस्तुत कीं।

मुख्य अतिथि का संदेश

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि मारिय शाइन ए. ने गौरैया की गिरती संख्या पर चिंता व्यक्त की और उसके संरक्षण के लिए जनजागरूकता एवं भावी पीढ़ी में दया भाव विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रदर्शन और विमोचन

कार्यक्रम में गौरैया संरक्षण पर आधारित पीपीटी शो प्रस्तुत किया गया तथा गौरैया पोस्टर का विमोचन किया गया।

प्रतियोगिताएँ एवं सम्मान

कविता लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता बने जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

अतिथियों के विचार

सभी विशिष्ट अतिथियों ने गौरैया संरक्षण के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।

आभार प्रदर्शन

अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज ने सभी आगंतुकों एवं आयोजन से जुड़े लोगों का धन्यवाद दिया।

मंच संचालन

कार्यक्रम का शानदार संचालन प्रदीप पंवार ने किया।

उपस्थित गणमान्य नागरिक

कार्यक्रम में बनवारीलाल शर्मा, भंवर सिंह, कवि संदीप कुमार जैन, कवि हंसराज हंस, केदार शर्मा, रेखा जैन, कवि दिनेश कुमार जैन, आशीष विजयवर्गीय, महावीर मीणा, शिवराज कुर्मी, भगवान, दिलखुश, मुकेश सोनी, प्रेमचंद सहित स्कूली विद्यार्थी एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने गौरैया संरक्षण के प्रति जनचेतना बढ़ाने और नई पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चित्रशाला

सूचना स्रोत

श्री हंसराज हंस, श्री शिवराज जी कुर्मी और श्री संदीप जैन ‘नवोदित’

प्रस्तुति