सम्मेलन में विचार विनिमय

सम्मेलन में विचार विनिमय

भूमिका

एक राजनीतिक समागम में एकत्र किसी दल के कार्यकर्ता उस दल के प्रसार हेतु कुछ नया करने की इच्छा के साथ एकत्र होते हैं। यहां पर एक ऐसी ही गतिविधि का विवरण प्रस्तुत किया जा रहा हैं।

विवरण

राष्ट्रीय लोकदल (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) उत्तर प्रदेश द्वारा अल्पसंख्यक सम्मलेन का आयोजन 13 जनवरी, 2025 को मेरठ के समरा गार्डन में दोपहर दो बजे हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक जनाब दिलनवाज़ खान जी उपस्थित रहे, जबकि वरिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोकदल नेता जम्मू कश्मीर प्रभारी विनय प्रधान जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मेरठ मतलूब गौर जी ने की। इस कार्यक्रम के आयोजक बाबू भाई मलिक रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय लोकदल के ये राजनीतिज्ञ मौजूद रहे – मारूफ अली, फ़रिया खान, प्रमथ जॉनसन, दिल प्रीत कोहली, खालिद सब्ज़वारी, इकबाल मलिक, आस मोहम्मद, शेरदीन, यासीन अंसारी, तबरेज खान और अनुराग (शामि)।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलनवाज जी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक वर्ग के लिए काम कर रहा है।

मेरठ में अल्पसंख्यक सम्मलेन के आयोजन के लिये बाबू भाई मलिक को धन्यवाद दिया तथा उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी और कहा कि उनकी नियुक्ति से राष्ट्रीय लोकदल को मजबूती मिलेगी।
सम्मलेन में राष्ट्रीय लोकदल के नेता विनय प्रधान ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए तथा अपने दल के लिए काम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और सम्मलेन में भाग लेने वाले सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

बाबू भाई मलिक ने कहा राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक के लिए निरंतर काम कर रहा है और सम्मलेन में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काम करने वाले विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों के साथ मिलकर काम करने का अवसर प्रदान किया गया है।

सूचना स्रोत

विनय प्रधान

प्रस्तुति