पीपलू में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम
साइबर क्राइम और डिजिटल साक्षरता पर कार्यशाला
राजस्थान के पीपलू से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार दिनांक 21 फरवरी, 2025 को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लस्टर प्रभारी श्री कज़ोड़मल बैरवा द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया गया।
ब्लॉक समन्वयक साक्षरता और सतत शिक्षा श्री हनुमान प्रसाद यादव ने इस अवसर पर बताया कि
“कलस्टर पीपलू के अंतर्गत आने वाली पीपलू, नाथडी, झिराना, लोहरवाड़ा, संदेडा, कुरेडी, प्यावड़ी, काशीपुरा ग्राम पंचायत के साक्षरता प्रभारी, सर्वेयर एवं वॉलेंटियर शिक्षक की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत उल्लास कार्यक्रम में वीटी और सर्वेयर को साइबर क्राइम, ओटीपी, डिजिटल अरेस्ट के साथ कानूनी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।”
कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक दयाशंकर शर्मा और दिनेश कुमार सुनार ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देकर जन जन को साक्षर करने हेतु लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।
चित्रशाला
सूचना स्रोत
श्री दयाशंकर शर्मा जी