मेरठ से समाचार है कि वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) ने प्रदेश की युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ने का एक मौका दिया है। उत्तर प्रदेश की कई बड़ी खिलाड़ी इस व्यवस्था के कारण अच्छे प्लेटफार्म पर खेल पा रही हैं। टूर्नामेंट में यूपी वॉरियर सेना के नाम से भी टीम प्रतिभाग कर रही है।
यूपी वॉरियर सेना के कैंप में मेरठ की दो युवा खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। इनमें बल्लेबाज रिया भाटी और गेंदबाज किंजल चौधरी का नाम शामिल है।
बुधवार को मेरठ की इन दोनों खिलाड़ियों का चयन टीम के कैंप में किया गया।
किंजल चौधरी एक गेंदबाज हैं और पिछले सात वर्षों से छाया करहाना क्रिकेट एकेडमी में कोच छाया से नियमित रूप से प्रशिक्षण ले रही हैं। इनके पिता चौधरी पुष्पेंद्र सिंह ने किंजल के चयन पर खुशी जताई है।
मेरठ क्षेत्र से ही रिया भाटी का चयन भी यूपी कैंप में हुआ है। रिया गेम सिटी एरेना में प्रशिक्षण ले रही हैं। कोच छाया करहाना ने ही इन्हें भी तैयार किया है। दोनों खिलाड़ी लखनऊ में लगने वाले यूपी वॉरियर के कैंप में शामिल होंगी।
चित्रदीर्घा
प्रस्तुति
समाचार स्रोत
दैनिक अमर उजाला की एजेंसी संवाद से साभार