आज की नारी कभी ना हारी

आज की नारी कभी ना हारी

साहित्य मंच टोडारायसिंह के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन सन्मति सागर उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह जिला टोंक में डा. सूरज सिंह नेगी साहब की अनूठी मुहिम, पाती अपनों को, के तहत स्कूली विद्यार्थियों से ‘आज की नारी, कभी ना हारी’  विषय पर पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूली विद्यार्थियों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था निदेशक श्री राजेन्द्र प्रसाद जैन ने बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती सुरता नागर का विशेष सहयोग रहा।

छायाचित्र

वीडियो

सूचना स्रोत

शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति