सम्मानित मित्रो! आज दिनांक 6.4.25 को प्रातः गतिशक्ति क्लब, यथार्थ हास्पिटल एवं सनफोर्ट पब्लिक स्कूल के सौजन्य से स्वास्थ्य जागरूकता हेतु सनफोर्ट स्कूल, ओमेगा, ग्रेटर नोएडा के परिसर से प्रारम्भ होकर व वहीं समाप्त 2 किमी., 4 किमी. व 6 किमी. दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें सूचना प्रेषक को 2 किमी. दौड़ व विभिन्न गतिविधियों मे सहभाग करने और उपस्थित वरिष्ठ जन, युवाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा सूचना प्रेषक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उसके लिए एवं स्वास्थ्य जागरूकता हेतु अच्छे स्तर पर इस सुन्दर आयोजन हेतु आयोजकों का हार्दिक आभार. धन्यवाद व जय हिंद!
सूचना प्रेषक
श्री रमनपाल सिंह जी
प्रस्तुति