महत्वपूर्ण सूचना
नई दिल्ली के घिटोरनी स्थित मां सरस्वती कोचिंग सेंटर में
14 अप्रैल 2025 को
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर
संविधान
से संबंधित एक गोष्ठी का आयोजन प्रस्तावित है।
इसमें मुख्य अतिथि
ब्रिगेडियर सुखबीर सिंह
रहेंगे।
यह हमारा सौभाग्य है कि भारतीय सेना के एक कमिश्नर रैंक के अधिकारी आपकी कोचिंग सेंटर में ना सिर्फ उपस्थित रहेंगे बल्कि वो जीवन उपयोगी टिप्स भी देंगे।
कार्यक्रम संबंधी अन्य विवरण
समय – शाम 5:00 बजे
स्थान – शिवाजी हॉल, मां सरस्वती कोचिंग सेंटर
अपील
सभी विद्यार्थी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन का अध्ययन कर उनसे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य याद करें और हमारे मध्य आने वाले अतिथि के समक्ष अनुशासन में रहकर सभ्यता का परिचय दें।
Invitation
कार्यक्रम सृजक
श्री मनोज बैंसला (एडवोकेट)
श्री अनिल बैंसला मास्टर
प्राची मैम (साइंस) एवं सृष्टि मैम (पॉलिटिकल साइंस)
सूचना स्रोत
श्री अनिल जी
प्रस्तुति