अनूठा नवाचार

अनूठा नवाचार

‘पाती मुहिम’ के संरक्षक डॉ. सूरज सिंह नेगी साहब की प्रेरणा से आज कस्तूरबा आवासीय विद्यालय टोडा रायसिंह में अनूठा नवाचार देखने को मिला। बालिका सुमन प्रजापत, कक्षा 11 पी.एमश्री. रा. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडा रायसिंह जिला टोंक की छात्रा है। बालिका जवाली टोंक की निवासी है।

कार्यक्रम के दौरान शिवराज जी कुर्मी आवासीय विद्यालय में गये। संकोच में बालिका ने अवगत कराया कि

“सर मैं नियमित रूप से डायरी लेखन करती हूं।”

शिवराज जी ने कहा कि

“कहां है आपकी डायरी मुझे दिखाएं।”

बालिका अपने कमरे जाकर डायरी लेकर आयी। शिवराज जी डायरी को देखकर चकित रह गए। डायरी में सुन्दर अक्षरों में दिनांकवार दैनंदिनी लिखी गयी थी। साथ ही जिसके बारे में लिखा गया था उसकी फोटो भी बालिका ने लगा रखी थी।

शिवराज जी ने बालिका से पूछा कि

“डायरी लेखन की प्रेरणा तुमको कहां से मिली।”

तो बालिका ने बताया कि

“आप ही तो कहते हैं कि नियमित डायरी लिखा करो। अपनों को पत्र लिखा करो।”

बस यहीं से सोच बदल गई और डायरी लेखन की ओर कलम चल पड़ी। बालिका काफी समय से डायरी लेखन कार्य कर रही थी। संकोचवश उसने किसी को भी नहीं बताया था।

‘पाती मुहिम’ का असर अब बच्चों में देखने को मिल रहा है।

धन्य है ‘पाती मुहिम’।

सूचना स्रोत

श्री शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति