साहित्य मंच टोडारायसिंह की प्रेरणा से सिद्ध नाथ महादेव मंदिर, ब्रह्म अखाड़ा टोडारायसिंह में स्व, श्री कन्हैयालाल भारद्वाज एवं स्व, रामप्यारी शर्मा निवासी भासू की स्मृति में आमजन हेतु भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर लगाया गया। वाटर कूलर के लोकार्पण में मुख्य अतिथि कपिल शर्मा, उपखंड अधिकारी -टोडा रायसिंह विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम शर्मा, जिला संघचालक, अध्यक्षता चम्पा लाल शर्मा ने की । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काट कर वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। लोकेश भारद्वाज द्वारा अतिथियों का दुपट्टा एवं शाला ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा लोकेश भारद्वाज, भामाशाह,भासू का दुपट्टा एवं मेडल पहनाकर कर स्वागत किया। पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि पुण्य कार्य हेतु हमें आगे आना चाहिए ताकि आमजन का भला हो सकें। भीषण गर्मी में यह वाटर कूलर आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में साहित्य मंच टोडा रायसिंह के शिवराज कुर्मी, कमल कुमार जैन, कवि दिनेश कुमार जैन, आशीष विजयवर्गीय, हरि राम खारवाल ,रेणु शर्मा, रुद्राक्ष भारद्वाज, चन्द्र प्रकाश भारद्वाज, रमेश तिवारी, राधा मोहन भारद्वाज, गोपाल पाराशर , अरुण कान्त शुक्ला,राजेश शर्मा, विकास शर्मा,गौरव, विशाल आदि मौजूद रहे।
चित्रशाला
वीडियो
सुन