बुद्ध पूर्णिमा पर NEEV संस्था द्वारा
गुरुपूर्णिमा पर विशेष आयोजन
मीनाक्षीपुरम, 12 मई 2025 — आज बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर NEEV संस्था द्वारा, जो IIT के पूर्व छात्रों द्वारा संचालित एक सामाजिक संगठन है, सूर्या पब्लिक स्कूल, मीनाक्षीपुरम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आसपास की झुग्गियों व गांवों से आए नन्हे बच्चों को गुरुपूर्णिमा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
NEEV संस्था लंबे समय से वंचित बच्चों की शिक्षा व सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध रही है। इसी कड़ी में आज बच्चों को स्टेशनरी किट — जिसमें पेन, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, कॉपियां आदि शामिल थीं — वितरित की गईं। कार्यक्रम में बच्चों ने कविताएं सुनाईं व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बन गया।
इस अवसर पर NEEV के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. उपदेश वर्मा ने कहा,
“गुरुपूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना का प्रतीक है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास और जागरूकता का संचार करते हैं।”
कार्यक्रम में NEEV के अध्यक्ष श्री हरिदत्त वर्मा, स्कूल संचालक श्री दुर्गेश जी, श्री प्रशांत जी, श्रीमती निशा जी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का सामाजिक संदेश
शिक्षा केवल अधिकार नहीं, एक जिम्मेदारी भी है। समाज के वंचित वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए हम सबका एकजुट प्रयास आवश्यक है। NEEV जैसे संगठन हमें यह दिखाते हैं कि अगर इच्छा हो तो बदलाव संभव है। NEEV आज न सिर्फ बच्चों को शिक्षित कर रही है, बल्कि ऑनलाइन मोटिवेशनल सेशन्स, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स और सामाजिक चेतना अभियान भी चला रही है। चित्रशाला
भवदीय
डॉ उपदेश वर्मा
राष्ट्रीय संयोजक NEEV
7599182718
neev.iitd@gmail.com
www.facebook.com/neeviit
www.youtube.com/neeviit
*अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:*
*वेबसाइट:* www.neeviit.org
कृपया इस समाचार को अपने प्रतिष्ठित समाचारपत्र में छपवाने की कृपया करे