उत्तराखंड गुर्जर महासभा हरिद्वार 

उत्तराखंड गुर्जर महासभा हरिद्वार 

उत्तराखंड गुर्जर महासभा हरिद्वार

दिनांक 29 जून 2025 को गुर्जर भवन ज्वालापुर हरिद्वार में उत्तराखंड गुर्जर महासभा हरिद्वार की आम सभा की बैठक कर कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निम्न विवरणानुसार गठन किया गया –

1. संरक्षक – चौधरी करतार सिंह खारी, चौधरी जगपाल सिंह चौहान

2. विधिक सलाहकार – एडवोकेट हरपाल सिंह पंवार

3. अध्यक्ष – डॉ. रामकुमार रोयसा

4. उपाध्यक्ष- चौधरी विजेंद्र सिंह पंवार, चौधरी अरुण चौहान

5. महासचिव – चौधरी सोनू गुर्जर टिकोला

6. सह सचिव- डॉ विकास चौहान

7. संगठन सचिव- चौधरी मोहित चौहान , चौधरी अंकित गुर्जर, चौधरी विजेंद्र चौहान

8. मीडिया प्रभारी- डॉ. संजय खटाना

9. संगठन प्रवक्ता- चौधरी राहुल बैंसला

10. कोषाध्यक्ष- चौधरी अजय रावल

11. विशेष आमंत्रित सदस्य- चौधरी महाराज सिंह एडवोकेट, ब्लॉक प्रमुख चौधरी प्रमोद कुंजा बहादुरपुर, चौधरी रणधीर सिंह, श्रीमती नीलम पंवार, श्रीमती सुनीता भाटी।

आज दिनाक ४ जुलाई, २०२५ को उत्तराखंड गुर्जर महासभा की बैठक श्री अरुण चौहान जी के निवास पर हुई जिसमें संगठन के कार्यों पर चर्चा हुई और संगठन को पंजीकृत करने की प्रक्रिया पर विचार विमर्शकर तेजी से काम आरंभ करने का निर्णय लिया।

सम्मानित व्यक्ति श्री करतार सिंह जी के नेतृत्व में

उपस्थित श्री राहुल जी

श्री सोनू गुर्जर टिकोला जी

श्री मोहित चोहान जी

श्री सतेंद्र जी

श्री विशाल मुखिया जी

श्री सुशील जी

श्री मंगलेश पंवार।

सूचना स्रोत

श्री राहुल कुमार

प्रस्तुति