‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से
राजकीय महिला महाविद्यालय, नगला काशी, धौलाना में वृक्षारोप
धौलाना, हापुड़ | दिनांक: 9 जुलाई 2025
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक प्रेरणादायक पहल के तहत आज राजकीय महिला महाविद्यालय, नगला काशी, धौलाना में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रथम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उपदेश वर्मा ने की। इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं तथा स्थानीय जनमानस में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना और पर्यावरणीय जागरूकता को जन-आंदोलन का स्वरूप देना था।
प्राचार्य डॉ. उपदेश वर्मा द्वारा सागौन का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा:
“आज के दौर में जब जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और प्राकृतिक असंतुलन जैसी समस्याएँ बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व निभाए। वृक्ष लगाना केवल एक कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदान है।”
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में अर्जुन, नीम, सागवान, अमरूद, शीशम, अमलतास एवं जामुन जैसे औषधीय, फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। वृक्षों के चयन में स्थानीय जलवायु और पारिस्थितिकी का विशेष ध्यान रखा गया, ताकि उनका दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित हो सके।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिका * डॉ. रंजना सिंह डॉ. गौरव गोयल, डॉ. संयम एवं अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में अर्जुन, नीम, सागवान अमरूद, शीशम, अमलतास जामुन आदि के पौधों का रोपण किया गया। सभी शिक्षकगण, कर्मचारियों, छात्राओं और आसपास के अनेक जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और उनके संरक्षण का जिम्मा लिया।
कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि —
“एक पेड़ माँ के नाम केवल एक प्रतीकात्मक विचार नहीं है, बल्कि मातृत्व और प्रकृति दोनों के प्रति हमारी कृतज्ञता का सजीव रूप है। जैसे माँ हमें जीवन देती है, वैसे ही वृक्ष भी जीवनदायी वायु, छाया, फल, औषधियाँ और सौंदर्य प्रदान करते हैं। यदि हर व्यक्ति एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाए और उसका पालन करे, तो यह धरती फिर से हरियाली से भर सकती है।”
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की सामूहिक शपथ के साथ किया गया। साथ ही, वृक्षों के संरक्षण हेतु नियमित देखभाल की योजना भी बनाई गई।
चित्रशाला
सूचना सूत्र
डॉ उपदेश वर्मा
प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय
नगला काशी, धौलाना, हापुड़
📞 7599182718
gdcdhaulana@gmail.com
प्रस्तुति