शिक्षक हंसराज तंवर ने सम्मान में मिली राशि 21000 रुपये दो विद्यालयों में की डोनेट
5 सितंबर को राज्य सरकार द्वारा बिड़ला सभागार जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कक्षा 1-5 वर्ग में सम्मानित शिक्षक हंसराज तंवर अध्यापक लेवल -1 ने सम्मान में मिली राशि 21000 रुपये उनियारा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलोता व महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बनेठा में क्रमशः 10000 व 11000 रुपए यानी पूरी की पूरी राशि ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से छात्र हित में दान करके एक प्रेरणास्पद कार्य किया। शिक्षक हंसराज तंवर के इस कार्य की शिक्षकों व प्रधानाचार्य बजरंगलाल मीणा, फहाद सईद खान ने भूरि भूरि प्रशंसा की। स्टेट एवार्डी शिक्षक ने इससे पूर्व भी ब्लॉक जिला स्तरीय सम्मान राशि भी बच्चों की सुविधाओं के लिए विद्यालय में डोनेट की थी। दोनों विद्यालय के स्टाफ के शिक्षकों, बच्चों ने इससे पूर्व शिक्षक हंसराज तंवर का विद्यालय में माला, साफा बंधन करके भावपूर्ण सम्मान करके उनके लिए भविष्य में भी इसी तरह अच्छे कार्य कर गांव, विद्यालय और जिले का नाम रोशन करते रहे ऐसी ईंश्वर से कामना की।
सूचना स्रोत
हंसराज हंस
प्रस्तुति