स्वास्थ्य संगोष्ठी

स्वास्थ्य संगोष्ठी

सेवा भारती समिति टोडा रायसिंह के तत्वावधान में बाबा रामदेव संस्कार केन्द्र – भासू में स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला सेवा भारती, टोंक उपाध्यक्ष शिवराज कुर्मी, सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य गोपाल सैनी, आशीष विजयवर्गीय,अध्यक्ष सेवा भारती समिति टोडा रायसिंह, श्याम सुन्दर सैनी, उपाध्यक्ष सेवा भारती मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तिलक वन्दन कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। संस्कार केन्द्र के भैया-बहिनों द्वारा सरस्वती वंदना, गायत्री मंत्र आदि की स्तुति की गई।

इसके बाद भैया बहनों का परिचय लिया गया। शिवराज कुर्मी द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, पहला सुख निरोगी काया, अर्थात स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए। अपनी दैनिक दिनचर्या व्यवस्थित हो,योग, प्राणायाम, ध्यान को अपनाना होगा। मौके पर ही एक बहिन के हाथ साबुन से धुलवाकर नियमित रूप से भोजन से पहले एवं शौच के बाद हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया।

गोपाल सैनी, प्रधानाचार्य ने भी शिक्षा का महत्व बताते हुए प्रतिदिन विद्यालय जाने हेतु प्रेरित किया गया।

समाज सेवी प्रभा सारस्वत के सहयोग से सभी भैया -बहिनों को स्वदेशी टूथपेस्ट वितरित किया गया।

अन्त में संस्कार केन्द्र संचालिका मीना शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आस-पडौस के बड़े भैया बहिन मौजूद रहे।

सूचना स्रोत

शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति