राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई
उनियारा उपखंड मुख्यालय की शिवराजपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरदारपुरा में 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मेगा पेटीएम का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं के अभिभावकों को विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रखर राजस्थान 2.0 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को साझा किया गया एवं बालक बालिकाओं की शिक्षक प्रक्रियाओं को विस्तृत रूप से स्पष्ट किया गया ।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी कुमारी सोयल ने बताया कि मिड डे मील योजना अंतर्गत अभिभावक सीताराम गुर्जर के सहयोग से छात्र-छात्राओं को कृष्णभोग के अंतर्गत विशेष एमडीएम भोजन परोसा गया।

सूचना स्रोत
श्री संदीप जैन जी
प्रस्तुति


