सुलेख प्रतियोगिता

सुलेख प्रतियोगिता

सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन

उलझन–सुलझन मेरठ एवं साहित्य मंच टोडारायसिंह, जिला टोंक के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, टोडारायसिंह में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों हेतु सुलेख प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सुंदर लेखन, एकाग्रता, धैर्य तथा भाषा के प्रति सौंदर्यबोध विकसित करना था।

प्रतियोगिता में बच्चों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया और उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

परिणाम इस प्रकार रहे—

प्रथम स्थान : अंशिका धाकड़

द्वितीय स्थान : प्रियल राजावत

तृतीय स्थान : नितिभा

संयोजक श्री शिवराज कुर्मी ने बताया कि “रोजाना सुलेख अभ्यास करने से न केवल अक्षरों की बनावट बेहतर होती है, बल्कि बच्चों में अनुशासन और सौंदर्यपूर्ण लेखन की आदत भी विकसित होती है। नियमित अभ्यास से बच्चे “मोती जैसे अक्षर” लिखने में दक्ष हो जाते हैं।”

इसी भावना से विद्यार्थियों को प्रतिदिन कम से कम एक पृष्ठ सुलेख का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सहयोगी शिक्षक श्री जाकिर का विशेष योगदान रहा। उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण प्रतियोगिता सुचारु एवं प्रेरणादायी रूप से सम्पन्न हो सकी।

इस आयोजन ने न केवल बच्चों की लेखन क्षमता को मजबूत किया, बल्कि विद्यालय में रचनात्मकता और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण भी विकसित किया। आगे भी मंच द्वारा ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

झलकियाँ

सूचना स्रोत 

शिवराज जी कुर्मी

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति 

चैट जीपीटी