वाचन

वाचन

साहित्य मंच -टोडारायसिंह के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद राजकीय मांडल स्कूल -टोडारायसिंह में वरिष्ठ साहित्यकार लाड़ो कटारिया, गुरु ग्राम, हरियाणा द्वारा संपादित पुस्तक, जीवन पथ पर, से प्रायश्चित्त कहानी का वाचन प्राथमिक कक्षा की बालिका द्वारा किया गया।

प्रायः यह देखा गया कि कहानी सुनने से जल्दी याद रहती है। इसके साथ ही बच्चों में पुस्तक पढ़ने की अभिव्यक्ति का पता लगता है।

सभी बच्चे ध्यानपूर्वक कहानी का आनंद ले रहे थे।

सूचना स्रोत

शिवराज जी कुर्मी

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति

चैट जीपीटी