आदर सत्कार

आदर सत्कार

गनौली ने किया अपने सितारों का सम्मान।

गाजियाबाद जिले के गाँव गनौली में एक बार फिर घर-घर खुशी का माहौल है और खुशी की वजह है गाँव के वे नौ बेटे और बेटियाँ जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है।

इन नौ बच्चों में दिव्य पुत्र श्री सुखबीर का GST इंसपेक्टर के रूप में तथा भावना सुपुत्री श्री योगेश, सपना सुपुत्री श्री सोमपाल, अरुण पुत्र श्री श्रीपाल, उमंग पुत्र श्री सतेंद्र, दीपांशु पुत्र श्री विक्रम, आशीष पुत्र श्री दिनेश, विनय पुत्र श्री गोपीचंद तथा मिन्टू पुत्र श्री जनेश का उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर कांस्टेबल चयन हुआ है।

बीते रविवार को समूचे गाँव ने अपने इन सभी बच्चों का पूरे जोश व उत्साह के साथ पुष्प वर्षा और मालाओं से सम्मान किया।

इस अवसर पर आसपास के गाँवों से भी बहुत से गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर सम्मान समारोह में चार चांद लगा दिए।

पिछले कुछ ही महीनों में गनौली गाँव में बच्चों का इस प्रकार का यह दूसरा सम्मान समारोह है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि हमारे गाँव के बच्चे हमें इसी प्रकार लगातार खुशियाँ देकर गाँव का मान- सम्मान बढ़ाते रहें🙏

चित्रशाला

सूचना स्रोत

व्हाट्सएप पेज ग्राम पाठशाला

प्रस्तुति