आमंत्रण

आमंत्रण

अष्टमी के पावन अवसर पर आमंत्रण

आज आशीर्वाद की बरसात होने वाली है!

क्या आप तैयार हैं अपने जीवन को आशीर्वाद से भर देने के लिए?

स्नेहीजन,

आज 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे, आईआईटी गेट, हौज़ ख़ास

में

कन्या पूजन समारोह

में शामिल हों और अनेक कन्याओं का आशीर्वाद लें और दें!

ये बच्चियाँ आपके स्नेह और आशीर्वाद की प्रतीक्षा कर रही हैं!

उनकी मुस्कानों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आइए और

उनके साथ समय बिताइये!!!

सूचना प्रदाता

श्री अनिल जी, घिटोरनी (दिल्ली)

प्रस्तुति