आओ! जिएं बचपन फिर से
14 नवेंबर को विश्व डायबिटीज दिवस और बाल दिवस पर जन जागरूकता रैली और निःशुल्क डायबिटीज जांच की पहल की गयी.
अजमेर 12 नवंबर 25. विश्व डायबिटीज दिवस और बाल दिवस 14 नवंबर को रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ़ डायबिटीज इन इंडिया, अजमेर और डायमंड जुबली आयोजन समिति जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर के तत्वावधान में मेडिको फ्रेंड्स संदेश सोसायटी, इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स, अजयमेरू डायबिटीज सोसायटी, रोटरी क्लब मेन और मेट्रो, सीनियर सिटीजंस अन्य समाज सेवी संगठन के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जे एल एन मेडीकल कालेज अजमेर के प्राचार्य और आयोजन प्रमुख डॉ अनिल सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि डायबिटीज जन जागरूकता रैली 14 को सुबह 9 बजे मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर शहीद स्मारक गयी।
डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टूडेंट्स और रोटरी मेन और मेट्रो क्लब के सदस्य, रोटरेक्ट क्लब आर्या, सीनियर सिटीजंस और अन्य स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, नर्सिंग छात्र छात्राएं, नीले रंग के गुब्बारे और स्लोगन लिखित तख्तियां लेकर चले। विशिष्ट अतिथियों द्वारा डायबिटीज बचाव, उपचार और आहार योग पर संक्षिप्त व्याख्यान दिये गये।
रोटेरियन डॉ लाल थदानी और डॉ ज्योत्सना चांदवानी ने बताया कि सुबह 8:30 से 10.30 बजे शहीद स्मारक पर जेएलएन हॉस्पिटल की टीम द्वारा और आनासागर पुरानी चौपाटी लिंक रोड पर अजमेर डायबिटीज सोसायटी की तरफ़ से डॉ रजनीश सक्सेना सीपी कटारिया द्वारा निःशुल्क डायबिटीज जांच और पैंफलेट वितरित किये गये। इसी स्थान पर योग विशेषज्ञ दीप्ति सोगरा ने सीनियर सिटीजनस को योगा और एरोबिक्स पर आसान टिप्स दीं और सीनियर सिटीजनस के लिए बच्चों के गेम्स खिलाए गये। इनमें कंचे , सतोलिया, साइकिलिंग, स्केटिंग, व्हील एंड स्पून रेस, माइंड गेम समन्वयक रोटेरियन एडवोकेट कुलदीप गहलोत, श्रीमती पुष्पा क्षेत्रपाल, केके गौड़, वीरेन्द्र सिंह यादव द्वारा संपादित किये गए।
इसी स्थान पर वंदे मातरम और देशभक्ति और बच्चों पर गीत संगीत ओपन माइक और कराओके रखा गया। म्यूजिक थेरेपी के माध्यम से डॉ लाल थदानी द्वारा सहयोगियों के साथ मिलकर असाध्य रोग मानसिक अवसाद आदि रोगों का इलाज किया गया। गायक डॉ सतीश शर्मा, गोपेन्द्र सिंह राठौड़, कुंजबिहारी लाल, रोटेरियन मनोज डबराल , डॉ रजनीश सक्सेना, रोटेरियन शलभ अग्रवाल, एडीजी रोटेरियन राजीव तोषनीवाल ने भी सहयोग किया।
कार्यक्रम को आज एक बैठक आयोजित करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल सामरिया, डॉ संजीव महेश्वरी, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ हेमेश्वर हर्षवर्धन, डॉ दीपा थदानी, डॉ महिमा श्रीवास्तव, डॉ ज्योत्सना रंगा (सीएमएचओ), ने सहयोगी संस्थाओं से विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया था।
आभार सहित
डॉ अनिल सामरिया
प्राचार्य एवं आयोजन प्रमुख
समन्वयक
रोटेरियन डॉ ज्योत्सना चांदवानी
रोटेरियन डॉ लाल थदानी
8005529714/7597730550

