साहित्य मंच, टोडारायसिंह जिला टोंक के तत्वावधान में डा. सूरज सिंह नेगी (वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जयपुर) की मुहिम ‘पाती अपनों को’ के तहत अखिल भारतीय स्तर की पाती लेखन प्रतियोगिता 2025 के अन्तर्गत ‘एक पाती युवाओं के नाम’ से महात्मा गाँधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेडा, ब्लॉक केकडी जिला अजमेर में पाती लेखन कार्य सम्पन्न करवाया गया। संस्था प्रधान किशन कुमार मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि
“युवा देश का भविष्य है। विवेकानंद जी ने कहा था कि उठो, जागो और निरन्तर अपने लक्ष्य को सतत् प्रयास से प्राप्त करो।”
साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को पत्र लेखन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिवराज कुर्मी संयोजक एवं शाला परिवार के शिक्षकगण मौजूद रहे।
सूचना स्रोत
शिवराज जी कुर्मी