वार्षिक उत्सव 2024-25

वार्षिक उत्सव 2024-25

वार्षिक उत्सव 2024-25

दिनांक 20 फरवरी, 2025 को
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीड़ भरथला में वार्षिकोत्सव/प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भरथला गिरिराज प्रसाद गुर्जर , प्रधानाचार्य रामनगर सीता साहू, SMC अध्यक्ष श्रीराम मीणा, विधायक प्रतिनिधि राजाराम मीणा, कृष्णावतार मीणा, लादूराम मीणा व प्रमुख समाजसेवी श्योजीराम खटीक, पूर्व वार्डपंचगिरिराज मीणा, सीताराम मीणा रामअवतार मीणा ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरिराज प्रसाद (प्रधानाचार्य) ने कहा कि
“एक अच्छे प्रोजेक्ट व किसी विशेष काम को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह की योग्यता वालों की आवश्यकता होती है, लेकिन जो मुख्य बात है वो है टीम वर्क। अगर आपके पास एक अच्छी टीम है तो आप कोई भी योजना को सफलतापूर्वक निर्वाहित कर सकते हैं, जबकि एक समूह जिसमें कि सभी कुशल लोग शामिल हैं लेकिन उनमें उचित सम्बन्ध और तारतम्य नहीं है तो वे बेहतर टीम वर्क का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। अगर आप एक खेल पसन्द व्यक्ति है तो आप आसानी से टीम वर्क के महत्व को समझ जायेंगे। ऐसा नहीं है कि एक बेहतर खिलाड़ी ही पूरे मैच को जिता सकता है, इसके लिए पूरी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना पड़ता है और यही टीम वर्क है।”
स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान आत्माराम सिंघाड़िया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय स्टाफ आत्माराम सिंघाड़िया (प्र.अ.) गिरिराज प्रसाद जाट (अध्यापक) सलीम खान (प्रबोधक), शरीफ मोहम्मद (प्रबोधक), राजन्ती मीणा (अध्या०), नीतू शर्मा (अध्या.) को बेहतरीन कार्य करने पर बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। समझ में पूर्व छात्र सम्मान का भी आयोजन किया गया जिसमें इस विद्यालय से पढ़कर राजकीय सेवा में नियुक्ति पाने वाले प्रतिभाओं के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया l साथ ही सभी बीड भरथलावासियों के बुर्जुग व नौजवान बच्चों को धन्यवाद दिया गया।