अपील/संदेश

अपील/संदेश

शहीद दिवस पर पुण्य आत्माओं को नमन

प्रिय देशवासियो!

आज हम सभी शहीद दिवस के इस पवित्र अवसर पर उन वीर सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर हमारे देश की स्वतंत्रता की रक्षा की। उनकी कुर्बानियों को हम कभी नहीं भूल सकते, क्योंकि उनकी वीरता और बलिदान की वजह से ही हम आज़ादी की सांस ले पा रहे हैं।

यह दिन हमें स्मरण कराता है कि हमारी आज़ादी और समृद्धि सिर्फ उनके संघर्ष और बलिदान की वजह से संभव हो पाई है। हर एक शहीद ने अपने प्राणों की आहुति दी, ताकि हम चैन से अपने घरों में रह सकें, ताकि हम स्वतंत्र रूप से अपने विचार और आदर्शों का पालन कर सकें।

इस दिन, हम यह प्रण लें कि हम अपने शहीदों के सपनों को साकार करेंगे। हम अपने देश की प्रतिष्ठा और अखंडता को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। हम सभी को यह समझना चाहिए कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक कर्तव्य भी है, जिसे हमें अपनी पूरी जिम्मेदारी से निभाना है।

आइए, हम सभी शहीदों के सम्मान में एकजुट हो कर अपने देश को हर दिशा में प्रगति की ओर ले जाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनका बलिदान हमारे दिलों में सदैव जीवित रहे।

जय हिंद!

डॉ. उपदेश वर्मा

🎊🎉🎊🎉🎊🎉🌺🌺

*DR UPDESH VERMA*

PhD IITD, Postdoc PPPL Princeton University USA

NATIONAL COORDINATOR ‘NEEV’

www.neeviit.org

www.facebook.com/neeviit

*For tax free donation* https://pages.razorpay.com/pl_FFHRL8yJA1mlyz/view

🙏🙏🌹🍁🙏🙏🌹🍁🙏🙏