अव्वल आने का उल्लास

अव्वल आने का उल्लास

ग्रामीण क्षेत्र की खुशी भार्गव बनी कॉलेज टॉपर

गांव जड़ौदा की रहने वाली होनहार छात्रा खुशी भार्गव ने चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में बी. एस-सी. (बायो ग्रुप) में कॉलेज टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

पिता नरेश चंद और माता मंजू भार्गव बेटी की उपलब्धि से गर्वित हैं। खुशी भार्गव के पिता नरेश चंद और भाई अतुल भार्गव दोनों सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं, उन्होंने कहा कि खुशी बचपन से ही मेधावी रही हैं। वो हमेशा कुछ नया करने को लेकर उत्साहित रहती है। खुशी भार्गव की शानदार उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य समेत कई अध्यापकों ने गांव जड़ौदा की बेटी खुशी भार्गव को शुभकामनाएं दी हैं।

बधाइयां

उलझन सुलझन मासिक तथा होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रबंध तंत्र ने खुशी को अनंत शुभकामनाएं दी हैं।

चित्रशाला

सूचना प्रेषक

श्री प्रवेंद्र दहिया

प्रस्तुति