जागरूकता ड्राइव

जागरूकता ड्राइव

पाना देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय, कोटपुतली में आज रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से वित्तीय साक्षरता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र में करियर के अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें डिजिटल वित्तीय सुरक्षा, साइबर फ्रॉड से बचाव और बैंकिंग कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आर. पी. गुर्जर ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान समय डिजिटल टेक्नोलॉजी का युग है, जिसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन बैंकिंग एवं साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से महाविद्यालय में यह वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। डॉ. जगराम गुर्जर ने कार्यशाला के विषय पर जानकारी दी और अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य वक्ता सुश्री मोहसिना ने छात्राओं को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आयोजित परीक्षाओं, चयन प्रक्रिया, बैंकिंग करियर में उपलब्ध अवसरों तथा बैंक अधिकारी के रूप में कार्य करने की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं संभावनाओं से भी अवगत कराया।

विशिष्ट अतिथि श्री सतेन्द्र चौधरी ने रिज़र्व बैंक द्वारा साइबर सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए छात्राओं को अनजान लिंक पर क्लिक न करने, किसी के साथ OTP साझा न करने तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहने का संदेश दिया। उन्होंने 1930 नंबर के माध्यम से साइबर क्राइम की सूचना देने की प्रक्रिया भी समझाई।

कार्यक्रम में श्री सुभाष ने Unclaimed Deposits की जानकारी देते हुए छात्राओं को RBI के संबंधित पोर्टल पर जाकर भूले-बिसरे खातों की जानकारी प्राप्त करने तथा e-KYC और बैंक अकाउंट अपडेट की प्रक्रिया के बारे में बताया।

अंत में बैंकिंग विषय पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं भावना, अमन, पायल, अनन्या, मनीषा गुर्जर, अनुष्का, निशा, जया और सपना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की ओर से विजेताओं को पर्यावरण-अनुकूल स्टील की वाटर बॉटल भेंट की गई।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. विमल कुमार यादव ने किया। डॉ. जगराम सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं।

झलकियाँ

सूचना स्रोत

श्री जगराम सिंह गुर्जर

पाठ्य उन्नयन और प्रस्तुति

चैट जीपीटी