माँ शारदे को नमन🙏🙏
बसन्त पंचमी
आज जन्मदिन आपका,
कमलासनी माता।
चरणों में वंदन करूं,
गाऊँ तेरा जगराता।।
🌹🌹🌹🌹🌹
झोली खाली है मेरी,
नाही कुछ उपहार।
चंदन रोली तिलक है,
पुष्प करो स्वीकार।।
🌹🌹🌹🌹🌹
वीणा पुस्तक हाथ में,
ज्ञान भरा भंडार।
शत-शत वंदन है तुम्हें,
दया करो दातार।।
🌹🌹🌹🌹🌹
तेरी कृपा मुझ पर रहे,
करती हूँ मैं आस।
सदा विराजो कंठ में,
है मेरी अरदास।।
🌹🌹🌹🌹🌹
श्वेत वस्त्र तुम धारती,
पद्मासना कहलाय।
कमल नयन हैं आपके,
मन मेरा हरसाय।।
🌹🌹🌹🌹🌹
वर देना माँ शारदे,
सुन ले ध्यान लगाय।
ज्ञान की बरसात कर,
ज्ञानी तू कहलाय।।
🌹🌹🌹🌹🌹
स्व रचित✍️✍️🙏🙏 सावित्री गौतम सत्या अध्यापिका अलीगढ़ टोंक राजस्थान