भगवान महावीर का जन्मोत्सव

भगवान महावीर का जन्मोत्सव

भगवान महावीर का 2623वाँ जन्मोत्सव मनाया गया

उनियारा उपखंड मुख्यालय के ककोड ग्राम में सकल जैन समाज ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वाँ जन्मोत्सव हर्ष व उल्लासपूर्वक मनाया।
जैन मतावलंबी और सांस्कृतिक मंत्री सन्दीप जैन ने बताया कि प्रातः पूरे ककोड में प्रभात फेरी निकाली गई।
भगवान का प्रातःकालीन सामूहिक अभिषेक एवं शांति धारा अभिषेक के साथ अष्ट द्रव्यों से पूजन किया गया।
तत्पश्चात भगवान को सुसज्जित पालकी में बैठाकर जैन मंदिर से होते हुए मुख्य मार्गों से ककोड ग्राम में बंद बाजे पर नाचते गाते जुलूस निकाला गया। पुनः मन्दिर में आकर भगवान का अभिषेक कर वेदी में विराजमान कर अड़तालीस दीपक जलाकर भक्तामर पाठ अनुष्ठान किया गया।
इस अवसर पर सकल जैन समाज ककोड के महिला पुरुष उपस्थित रहे।

सूचना स्रोत

संदीप जैन

प्रस्तुति