उलझन सुलझन पत्र प्रकाशन समूह – मेरठ (उत्तर प्रदेश) एवं साहित्य मंच -टोडारायसिंह के तत्वावधान में पीएम श्री रा, बालिका उ मा वि टोडा रायसिंह में, बूझो तो जानें, पहेली प्रतियोगिता (द्वितीय) 2025 का आयोजन किया गया। लगभग 50 बालिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। संयोजक साहित्य मंच -टोडारायसिंह शिवराज कुर्मी ने बालिकाओं को बताया कि आज के परिवेश में हम पहेलियों को शायद भूल से गयें । पहले के समय में महिला पुरुष एवं बच्चों में पहेलियों से काफी लगाव था। गांव की चौपाल, घर या सार्वजनिक स्थानों पर बैठ कर पहेलियां पूछी जाती थी।
लेकिन मोबाइल युग ने सबकुछ विलुप्त कर दिया। बालिकाओं के बौद्धिक स्तर को बढ़ाने के लिए ये प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का परिणाम निम्नलिखित हैं।
1. प्रथम स्थान – सानिया बानो (कक्षा -11)
2. द्वितीय स्थान – अक्षिता जाट (कक्षा -9)
3. तृतीय स्थान – (नेहा सिंह, कक्षा – 9)
इन सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। जगदीश प्रसाद टांडी, प्रधानाचार्य ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
चित्रशाला
विजेता
प्रथम – सानिया बानो (कक्षा ग्यारह)
द्वितीय – अक्षिता जाट (कक्षा नौ)
तृतीय – नेहा सिंह (कक्षा नौ)
आयोजक
प्रस्तुति