श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर में छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य को गढ़ने के लिए एवं उनके अनेक करियर संबंधित प्रश्नों के उत्तर तलाशने हेतु एक करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से भागीदारी की तथा अपने सवालों पर विस्तार से जानकारी हासिल की। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की मेंटर-मेंटी समिति की समन्वयक डॉ. नाज़ परवीन (इतिहास विषय की आचार्या) के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. देवानंद सिंह ने की। इस कार्यक्रम में मेंटर-मेंटी समिति के सदस्यों के द्वारा छात्र छात्राओं को उच्च स्तरीय मार्गदर्शन दिया गया। उनके भविष्य में बेहतर करियर चुनने के लिए मार्गदर्शित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजीव पांडेय, श्री प्रिंस त्यागी, श्री अमित नागर, सुनीता शर्मा, डॉ. संगीता रावत, मिस नगमा सलमानी, श्रीमती प्रीति शर्मा आदि प्राध्यापकों सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।

सूचना स्रोत

प्रस्तुति


