एजुकेशन एंड कैरियर फेयर
आज दिनांक 04.12.2025, दिन बृहस्पतिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में एजुकेशन एंड कैरियर फेयर का आयोजन किया गया।
इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक श्रीचन्द्र शर्मा, प्रो-वाइस चान्सलर डॉ. जयानन्द (शोभित यूनिवर्सिटी), डॉ. समी सक्सेना (मैनेजर एडमिशन, सुभारती यूनिवर्सिटी), समाजसेविका ममता अग्रवाल, कैरियर काउन्सलर ज्योति लुथरा, डॉ. अजय वर्मा, विनीत नारायण, विपिन, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. राजीव कुमार, विजय पाल, मास्टर विजय सिंह, आर्यन राज कौशिक एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मेले का उद्देश्य
एजुकेशन एंड कैरियर फेयर में पन्द्रह विख्यात विश्वविद्यालयों एवं काउन्सलरों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना तथा कैरियर संबंधी चुनौतियों के समाधान हेतु सही दिशा देना था।
प्रतिभाग
इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 350 विद्यार्थियों ने सहभागिता की और कैरियर काउन्सलरों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुख्य वक्ता और उनके वक्तव्य
- डॉ. जयानन्द ने कहा कि “शिक्षा और कैरियर मेला ऐसा मंच है जहाँ छात्र, अभिभावक और शिक्षक विभिन्न शैक्षिक एवं कैरियर अवसरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के भविष्य की राह तय करने में सहायक होते हैं।”
- विधायक श्रीचन्द्र शर्मा ने बताया कि “यह मेला विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देने का एक अत्यंत सुनहरा अवसर प्रदान करता है।”
- डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि “यह मंच छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक एवं कैरियर विकल्पों को समझने में अत्यंत उपयोगी है तथा छात्रों, शिक्षकों और उद्योग पेशेवरों के बीच संबंधों को मजबूत करता है।”
- डॉ. राजीव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ ऐसे मेले विद्यार्थियों को उनके भविष्य संबंधी सूचित निर्णय लेने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं।”
विशेष उल्लेख
ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार के कैरियर एजुकेशन फेयर का आयोजन होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में किया गया।
सराहना
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों — अनिल शास्त्री, संजय राणा, विनोद कुमार, निर्वेश प्रजापति, मोहित सिंघल, अनंग सिंघल, रचना सिंह एवं अंकित चौधरी — ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
झलकियां

सूचना स्रोत

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



