मदद

मदद

लाली देवी को मिली सिलाई की मशीन

टोडारायसिंह की विधवा लाली देवी सैनी को अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के भामाशाह ऐजन बाई जेतलिया चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई ने सिलाई मशीन भेंट की। यह सहायता उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी गई।

साहित्य मंच टोडारायसिंह के शिवराज कुर्मी ने बताया कि लाली देवी सैनी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह मदद की गई।

सिलाई मशीन उन्हें मुख्य अतिथि केशव प्रसाद बैरवा पशु चिकित्सक ,महावीर प्रसाद कुर्मी समाज सेवी, आशीष विजयवर्गीय अध्यक्ष सेवा भारती समिति, रवि कुमार शर्मा, महामंत्री, श्यामसुंदर सैनी, उपाध्यक्ष के हाथों दी गई। इस पहल में प्रेरक और स्टेट अवार्डी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय की अहम भूमिका रही।

उन्होंने बताया कि लाली देवी के पति गणेश सैनी का निधन 20 अप्रैल 2025 को हो गया। जिससे 3 बच्चों के परवरिश की जिम्मेदारी लाली देवी पर आ गई है।

इस मौके बोदू लाल, कानी देवी, विमला, बदाम, सन्तरा, रुद्र प्रताप सैनी आदि मौजूद रहे।

सूचना स्रोत

शिवराज जी कुर्मी (प्रेरक)

प्रस्तुति