प्रतियोगिता

प्रतियोगिता

कविता वाचन व सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

साहित्य मंच

टोडारायसिंह । उलझन-सुलझन मासिक मेरठ एवं साहित्य मंच टोडारायसिंह, जिला टोंक के संयुक्त तत्वावधान में माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, टोडारायसिंह में स्कूली विद्यार्थियों के लिए कविता वाचन एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता संयोजक शिवराज कुर्मी ने बताया कि “बच्चों में शुद्ध वाचन क्षमता और सुलेखन कला में लगातार कमी देखी जा रही है। पुस्तक पढ़ने की आदत भी घटती जा रही है। ऐसे में विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और जागरूकता लाने के लिए प्रतियोगिताएं कारगर साबित होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। उनमें सतत सुधार देखने को मिलता है।”

कविता वाचन में प्रथम स्थान पर दिव्यांशी महावर (कक्षा 6), द्वितीय स्थान लक्ष्य (कक्षा 8), तृतीय स्थान कीर्ति (कक्षा 5) तथा सुलेख प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम स्थान पर दिव्यांशी महावर (कक्षा 8), द्वितीय स्थान कृतिका प्रजापति कक्षा 7, तृतीय स्थान अवनी सैनी (कक्षा 6) रहे।

विजेता विद्यार्थियों को साहित्य मंच टोडारायसिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शाला परिवार से निर्मला सैनी, सुरेन्द्र पारीक, निर्मला बैरवा तथा कार्यवाहक प्रधानाचार्य सत्येन्द्र शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

झलकियाँ

सूचना स्रोत 

शिवराज जी कुर्मी

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति 

चैट जीपीटी
मासिक पत्र