साइबर अपराध और उससे बचाव
श्री द्रोणाचार्य (पी.जी.) कॉलेज, दनकौर, ग्रेटर नोएडा के बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. विभागों की विभागाध्यक्षों के नेतृत्व में “साइबर अपराध और उससे बचाव” विषय पर एक सामाजिक जागरूकता अभियान ग्रेटर नोएडा के भट्टा ग्राम में आयोजित किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य समाज में लोगों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ बदलते सामाजिक और तकनीकी परिवेश के अनुरूप स्वयं को ढालने के प्रति जागरूक करना था।
कॉलेज का यह प्रयास है कि शिक्षा के साथ-साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक चेतना, जागरूकता और अपने अधिकारों के सही प्रयोग की जानकारी प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं बी.सी.ए. विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती शशि नागर ने बढ़ते साइबर अपराधों और उनसे होने वाली क्षति की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों से भी लोगों को सचेत किया।
विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अमित नागर ने गांव में बढ़ते प्रदूषण के कारणों और उसके दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत के गांव उसके विकास की धुरी हैं; इसलिए विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखना आज की सबसे बड़ी चिंता है।
समाजशास्त्र विभाग से डॉ. राजीव पांडेय ने भारतीय समाज व्यवस्था पर नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के प्रभावों के बारे में लोगों को आगाह किया।
बी.सी.ए. विभाग से मिस काजल कपासिया ने कहा कि ए.आई. ने जहां जीवन को आसान बनाया है, वहीं यह भी एक गंभीर चेतावनी है कि कोई भी व्यक्ति मिनटों में फेक न्यूज़ बनाकर वायरल कर सकता है, इसलिए सभी को पहले से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।
हिंदी विभाग से डॉ. कोकिल अग्रवाल ने बाल विवाह की रोकथाम और उचित आयु में विवाह होने के लाभों पर विस्तार से जानकारी दी।
इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ. नाज़ परवीन ने कहा कि गांव के बुजुर्ग वहां के मार्गदर्शक होते हैं; उन्हें समय-समय पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का विकास तभी संभव है, जब भारत के गांव मजबूत होंगे।
महाविद्यालय की छात्रा हिमांशी ने वर्तमान समय में महिला सशक्तिकरण को सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।
छात्रा अंशिका ने कहा कि नशामुक्त भारत ही विकसित भारत का आधार बन सकता है।
छात्र बादल ने कहा कि साइबर सुरक्षा ज्ञान से ही संभव है।
छात्र फैजल ने कहा कि सजग रहकर ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम में भट्टा ग्राम के श्री महावीर सूबेदार, श्री देवेंद्र मुखिया, श्री हरवीर सिंह, श्री सूरजपाल, श्री हरवीर सिंह मेजवार, श्री रामपाल, श्री राजवीर, श्री यशपाल, श्री मनोज कुमार सेजवार, श्री मछू, श्रीमती मालवती, श्रीमती उर्मिला देवी, श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती जगपाली देवी, सेना, बबीता देवी, देवेंद्री देवी, श्री जयप्रकाश मुखिया, रीना, वंश चौधरी, मूर्ति देवी, धर्मवती तथा महाविद्यालय के श्री विनीत कुमार, श्री मनोज कुमार आदि ने अपनी सहभागिता और सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
झलकियाँ

सूचना स्रोत

डॉ. नाज परवीन
पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



