मातृ दिवस

सम्मानित मित्रो आज दिनांक 1.5.25 को अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर रामलाल वृद्धाश्रम, ग्रेटर नौएडा मे वृद्धाश्रम के अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद शर्मा द्वारा आश्रम मे रह रही 18 माताओ के सम्मान मे कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे सँस्था मे मौजूद सभी 60 वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिक समाज,कौसिंल फार इनक्लूसिव डवलपमेंट,डिनाईट विंग्स आदि समाजसेवी सँस्थाओ के सदस्यो व अन्य सभ्रान्त व्यक्तियो ने सहभाग किया.इस अवसर पर आश्रम मे रह रही सभी माताओ को वस्त्र आदि प्रदान किये गये और सभी वृद्धजनो को फलादि वितरित किये गये. माँ से सम्बंधित गीत व कविता आदि की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर मुझे भी सहभाग, सहयोग एवं सम्बोधन का सौभाग्य प्राप्त हुआ.कार्यक्रम मे मुख्यतः वरिष्ठ नागरिक समाज से सर्वश्री अमृत गोयल, प्रदीप शर्मा,डिनाईट विंग्स के अध्यक्ष श्री विवेक लाल, राजेश कुमार सूरी,सीएफआईडी से श्वेता त्यागी,राजीव गुप्ता और धर्मेंद्र बालियान आदि व अन्य काफी लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम सुन्दर रहा और उसमे कई बार भावुक क्षण भी आऐ.इस अवसर पर एक अतिसुखद पल आया जब एक माता श्रीमति विजय लक्ष्मी को उनके भानजे व भाँजी अपने साथ घर ले गये.सँस्था का यह प्रयास भी रहता है कि काउन्सलिंग से वृद्धजन अपने घर वापस जा सके.वरिष्ठ नागरिक समाज के सम्मानित सदस्य श्री प्रदीप शर्मा द्वारा आश्रम मे एक कमरा बनवाने का आश्वासन दिया गया और श्री विवेक लाल द्वारा सभी वृद्धजनो को प्रतिमाह अपनी ओर से प्रदान की जाने वाली वृद्धजन सम्मान निधि प्रदान की गई.आप सभी से अनुरोध है कि इस प्रकार की सँस्थाओ को सहयोग कर पुनीत कार्य से जुडने का अवश्य ही प्रयास करे.हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. धन्यवाद व जयहिंद