डॉ. भीमराव अंबेडकर का स्मरण

डॉ. भीमराव अंबेडकर का स्मरण

जयंती की पूर्व संध्या पर स्मरण

भारत का प्रत्येक वंचित, गरीब, मजदूर एवं बेसहारा व्यक्ति बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने शिक्षा को समाज सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यम बनाकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया। उन्होंने भारतीय संविधान के माध्यम से हर नागरिक को समान अधिकार, न्याय और सम्मान से जीने का हक दिया।उनकी दूरदर्शिता, संघर्ष और समर्पण ने एक नए भारत की नींव रखी, जिसमें हर व्यक्ति को गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर प्राप्त हुआ।

#उम्मीदसंस्था इस महापुरुष की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके श्री चरणों में विनम्र नमन अर्पित करती है और उनके विचारों को आत्मसात कर समाज सेवा के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने का संकल्प लेती है।

#निशुल्कपुस्तकबैंक

#उम्मीदसंस्था

#सुनहरीसंस्था

#स्लमपाठशाला

#ग्रामपुस्तकालय

पात्रता विवरण

उम्मीद संस्था पुस्तक बैंक से पुस्तक प्राप्त करने हेतु पात्रता एवं आवश्यक दिशानिर्देश
उम्मीद संस्था पुस्तक बैंक निम्नलिखित पात्रता के आधार पर बच्चों को निशुल्क पुस्तकें प्रदान करता है:
1.अत्यंत जरूरतमंद अभिभावकों के बच्चे:
वे अभिभावक जो आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर हैं और विद्यालयों की महंगी पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हैं, उनके बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं।
2. पुस्तक विनिमय (बुक एक्सचेंज):
संपन्न परिवारों के अभिभावक अपनी पुरानी उपयोग योग्य पुस्तकें संस्था में जमा करके बदले में अपने बच्चों के लिए आवश्यक पुस्तकें निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
3. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी:
ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपनी कक्षा में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया है, उन्हें प्रेरणा स्वरूप सम्मानपूर्वक निशुल्क पुस्तकें प्रदान की जाती हैं।
4. फोटोग्राफ और सोशल मीडिया नीति:
पुस्तक वितरण के समय सभी बच्चों के फोटो संस्था द्वारा लिए जाते हैं, जो शिक्षा को बढ़ावा देने एवं पारदर्शिता हेतु विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किए जाते हैं। यह प्रक्रिया अनिवार्य है।
5. आवश्यक दस्तावेज:
पुस्तक प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है:
छात्र का हालिया रिपोर्ट कार्ड
आधार कार्ड (छात्र का)
एक पासपोर्ट साइज फोटो
संयोजक,
उम्मीद संस्था पुस्तक बैंक

मुख्य कार्यक्रम आमंत्रण

सादर आमंत्रण

आप सादर आमंत्रित हैं कि कल, दिनांक 14अप्रैल 2025 (सोमवार) को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

स्थान: पुस्तक बैंक, घिटोरनी

समय: शाम 5 :00 बजे

इस अवसर पर आपके कर-कमलों द्वारा बच्चों को पुस्तकें वितरित की जाएँगी।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया समय निकालकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाएं।

धन्यवाद। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट श्री सागर तंवर प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा दिल्ली और एडवोकेट हितेश बैंसला साकेत कोर्ट प्रदेश उपस्थित रहेंगे।

संयोजक

उम्मीद संस्था घिटोरनी

कार्यक्रम विवरण

आज हमारे कोचिंग सेंटर घिटोरनी दिल्ली में डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर पुष्प अर्पित किए और वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्रों को सम्मानित किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस कार्यक्रम की शुरुआत ब्रिगेडियर सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई।इस शुभ अवसर पर मेरे बड़े भाई ब्रिगेडियर श्री सुखबीर सिंह और एडवोकेट सागर टावर प्रवक्ता भारतीय युवा मोर्चा भाजपा दिल्ली और और प्यारा लाडला भाई हितेश बैसला साकेत कोर्ट आशीष तंवर प्रदीप लोहिया जी दिल्ली जल बोर्ड राजू पाटील महाराष्ट्र मनोज एमके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कोचिंग के संस्थापक श्री अनिल बैंसला मास्टर जी उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार प्रकट किया और एडवोकेट सागर तंवर ने बच्चों को मेडल पहनाकर के फूल मालाओं से सम्मानित किया। भाई हितेश बैसला एडवोकेट ने कक्षा 12वीं की छात्रा भावना को बेस्ट ऑफ स्टूडेंट्स के तौर पर सम्मानित किया। श्री प्रदीप लोहिया जी ने कक्षा छठी के की सबको अच्छी ड्राइंग बनाने के लिए सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर आराध्या ,अनुराग मंडल प्राची लोहिया और सोनम कुमारी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से संबंधित कविताएं ,स्लोगन और उनकी शिक्षाओं पर अपने-अपने विचार रखें। मां सरस्वती कोचिंग सेंटर घिटोरनी दिल्ली सभी सम्मानित अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करतीं हैं।

#विद्यादान_सबसे_महानदान #उम्मीदसंस्था #education #vidyanajli #dietmtibagh

#शिक्षा #दिलली

चित्रशाला

सूचना स्रोत

श्री अनिल कुमार जी

प्रस्तुति