डॉ लता हुईं ग्वालियर में सम्मानित
ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर की हिन्दी साहित्य सम्मेलन इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भोपाल की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. लता अग्रवाल ‘तुलजा’ को सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुंबई के कमलेश्वर श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार हरीश दुबे, जोधपुर से ग़ज़लकर अनिल अनवर, दिनेश विकल भी सम्मानित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ए. असफल जी ने की। कार्यक्रम के सूत्रधार तथा साहित्य सम्मेलन ग्वालियर इकाई के अध्यक्ष श्री माता प्रसाद शुक्ल व आभार मनोज भटेले ने किया। यह आयोजन मध्य भारत साहित्य सभा भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर दो पुस्तकों का विमोचन भी हुआ।
सूचना स्रोत
श्रीमती लता अग्रवाल ‘तुलजा’
प्रस्तुति